32, राजेन्द्र नगर,
नई दिल्ली।
दिनांक 9 जनवरी, 20XX
सेवा में,
सम्पादक महोदय,
नवभारत टाइम्स,
नई दिल्ली।
विषय- भूकम्प पीड़ितोंकी हर सम्भव मदद हेतु।
महोदय,
इस पत्र के माध्यम से मैं सभी का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहती हूँ कि हाल ही में उत्तर भारत के मणिपुर राज्य में आए भूकम्प ने मणिपुर के कई इलाकों को तहस-नहस कर दिया। इस विनाशकारी भूकम्प में कई लोगों की जान चली गई तथा कई लोग घायल हो गए। इस भूकम्प के कारण लगभग 200 घर व इमारतें भी ध्वस्त हो गई।
इस आपदा ने जाहिर कर दिया कि कोई भी देश अथवा मनुष्य तकनीकी रूप से कितना ही विकसित हो जाए, किन्तु प्रकृति के सामने उसे विवश होना ही पड़ता है। कोई भी देश भूकम्प आदि प्राकृतिक आपदाओं को रोक पाने की तकनीक नहीं विकसित कर पाया है।
प्रकृति अपना ऐसा विकराल रूप किसी भी देश को दिखा सकती है। अतः इस मुश्किल घड़ी में सभी राज्यों को हर सम्भव मदद करने का प्रयास करना चाहिए।
धन्यवाद।
भवदीया
प्रीति
Sunday, February 3, 2019
Related Post
दैनिक हिन्दुस्तान में संवाददाता के पद के लिए आवेदन-पत्र लिखिए। 53, निरंकारी कालोन&#
अपने छोटे भाई को बधाई देते हुए पत्र लिखिए जिसमें उसे राष्ट्रपति द्वारा 'बहादुरी पुरस्कार' से सम्मानित किया गया हैं। अपने छोटे भाई को बधाई देते हुए पत्र लिखिए जिसमें उसे राष्ट्रपति द्वारा 'बहादुरी पुरस्
मित्र की माँ के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए पत्र लिखिए। मित्र की माँ के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए पत्र लिखिए। बी-556 सेवानगर,गुजरात। दिन
अपने मित्र को तीर्थ स्थल की यात्रा में साथ चलने का निमन्त्रण देते हुए पत्र लिखिए। अपने मित्र को तीर्थ स्थल की यात्रा में साथ चलने का निमन्त्रण देते हुए पत्र लिखिए। सराय रोहिल्ला,
दिल्ली में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों का उल्लेख करते हुए किसी दैनिक समाचार-पत्र के सम्पादक को पत्र लिखिए। 261, गाँधी नगर, दिल्ल
बुक कराए गए पार्सल की बुकिंग निरस्त कराने की सूचना देते हुए पत्र लिखिए। सरस्वती हाउस प्रा. लि. नई दिल्ली। दिनांक 10 अप्रैल, 20XX सेवा में, मुख्य पार्सल लिपिक, उत्तरी र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment