जे. जे. एक्सपोर्ट्स,
9, इन्डस्ट्रियल एरिया,
कानपुर।
दिनांक 27 मई. 20XX
सेवा में,
सूरत क्लॉथ हाउस,
कमला नगर,
भोपाल।
विषय- नकद खरीद पर छूट देने के सन्दर्भ में।
महोदय,
आप हमारे उन प्रमुख ग्राहकों में से हैं, जो देय राशियों का समय पर शीघ्रता से भुगतान कर देते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको दो सप्ताह के अन्दर भुगतान किए जाने पर 2% की विशेष छूट प्रदान करना चाहते हैं। आपको सूचित कर दें कि आपका अप्रैल माह का भुगतान अभी तक नहीं हुआ। आप चाहें तो शीघ्र भुगतान कर इस छूट का लाभ उठा सकते हैं।
आशा है आपको हमारा यह प्रस्ताव पसन्द आएगा और आप इसका अवश्य ही लाभ उठाएँगे।
धन्यवाद।
भवदीय,
हस्ताक्षर ....
(अजीत निगम)
जे. जे. एक्सपोर्ट्स
0 comments:
Post a Comment