Searching...
Saturday, December 28, 2019

राष्ट्रभाषा और प्रादेशिक भाषांए Rashtrabhasha Aur Pradeshik Bhashaye hindi essay 760 words

December 28, 2019

 राष्ट्र एक ऐसी कड़ी या अमूर्त सत्ता को कहा जाता है कि जो प्रत्येक स्तर पर आतंरिक रूप से संबद्ध एंव एक हुआ करती है। यह एकता भाषा के स्तर पर भी होना, राष्ट्र की स्वतंत्र सत्ता की पहली शर्त है क्योंकि भाषा ही वह सर्वसुलभ माध्यम होता है, जिसके द्वारा किसी भू-भाग पर रहने वाले लोग विचारों के साथ-साथ अच्छी परंपराओं, रीतियों-नीतियों, सभ्यता संस्कृति की धरोहरों का भी आदान-प्रदान किया करते हैं। इसी दृष्टि या इन्हीं तथ्यों के आलोक में किसी स्वतंत्र देश और राष्ट्र की अपनी एक राष्ट्र-भाषा होना परामवश्यक हुआ करती है। एक राष्ट्रभाषा होने का यह  अर्थ कदापि नहीं हुआ करता कि उसके कारण अन्य प्रांतीय भाषाओं या स्थानीय बोलियों का विकास अवरुद्ध हो जाए। हमारे विचार में तो पारस्परिक सहयोग एंव आदान-प्रदान में वे और भी विकसित, युग के बदलते मूल्यों के अनुरूप और भी सक्षम हुआ करती है। अत: जब कोइ्र व्यक्ति राष्ट्रीय स्वाभिमान से भरकर राष्ट्रभाषा बनाने और लागू करे की बात करता है, तब उसका यह अर्थ कदापि नहीं होता कि वह प्रांतीय भाषाओं की बोलियों का विरोध अथवा उपेक्षा की बात कर रहा है। उसका अर्थ केवल इतना ही होता है कि विदेशी भाषाओं के स्थान पर हमारी अपनी राष्ट्रभाषा को राष्ट्रीय स्तर पर और प्रादेशिक भाषाओं को अपने-अपने सीमा प्रदेशों मे ंउचित स्थान और महत्व मिलना चाहिए। विदेशी भाशा का बहिष्कार करके ही राष्ट्रभाषा और उसके साथ-साथ प्रांतीय भाषाओं का भी समुचित विकास संभव हुआ करता है, यह एक सर्वमान्य सत्य है।

स्वतंत्र भारत के संविधान में हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में स्वीकार किया गया है। शेष पंद्रह प्रांतीय भाषाओं की भी संविधान में सम्मानपूर्वक चर्चा की गई है। इस बात की गारंटी या आश्वासन भी दिया गया है कि राष्ट्रभाषा के साथ-साथ उन सभी स्वीकृत प्रांतीय भाषाओं के उचित विकास का प्रयत्न किया जाएगा। विकास के लिए सभी प्रकार के संसाधन और अवसर जुटाए जाएंगे। यदि हम संविधान-सम्मत इन बातों के अनुसार आचरण करने लग जांए, तो कोई कारण नहीं कि राष्ट्रभाषा और प्रांतीय भाषाओं का उचित विकास संभव न हो पाए। पर हमारी नियति, हमारा दुर्भाज्य यह है कि हम आज भी एक विदेशी भाशा के उस कंकाल को गले से लिपटाए फिरते हैं कि जिसे भाषाई दृष्टि से असमृद्ध, नवस्वतंत्रता प्राप्त देशों ने भी स्वतंत्र होने के तत्काल बाद ही दफना दिया है। हमारी संविधान-स्वीकृत राष्ट्रभाषा की परंपरांए तो समृद्ध एंव प्रत्येक स्त पर समर्थ हैं ही, अनेक प्रांतीय भाषांए भी अत्यंत समृद्ध और गौरवशाली साहित्यिक परंपराओं वाली है। तमिल हो या कन्नड़, बंगला हो या तेलुगु, मराठी आदि कोई भी क्यों न हो, एक विदेशी भाषा के जूए तले दबे-घुटे रहने के कारण न केवल राष्ट्रभाषा, बल्कि इन सबके विकास का मार्ग भी प्राय: अवरुद्ध हो गया है। यदि ये सब भाषांए जीवित हैं तो अपनी भीतरी ऊर्जा के कारण न कि हम स्वतंत्र भारत के निवासियों के मानसिक या फिर बौद्धिक स्तर पर, परतंत्र नागरिकों के व्यवहार और परतंत्र मानसिकता के कारण।

आज की परिस्थितियों में राष्ट्रभाषा हो या प्रांतीय भाषा, भाषाओं के अध्ययन का संबंधत प्रत्यक्षत: हमारी रोजी-रोटी की समस्या के साथ भी जुड़ा हुआ ह।ै आज वह हमें राष्ट्रभाषा या प्रांतीय भाषा पढक़र नहीं मिल सकती। हद तो यह है कि ये सब अपनी भाषांए अपने ही देश-घर में हमें सामान्य सम्मान और गौरव का भाव नहीं दे पातीं। वह सब मिलता है उस विदेशी भाषा से कि जिसने पहले हमें राजनीतिक-आर्थिक स्तर पर पराधीन बना रखा था, आज मानसिक एंव भावनात्मक स्तर पर अभाव जगाकर पराधीन बना रखा है। फिर राष्ट्रभाषा और प्रांतीय भाषाओं का उचित विकास हो भी, तो कैसे? स्पष्ट है कि अपनी मानसिकता को बदले बिना वह कदापित संभव नहीं हो सकता।

राष्ट्रभाषा का स्थान और महत्व बड़ी बहन के समान माना जाता है। सभी प्रांतीय भाषांए उसकी छोटी सगी बहनें हैं। फिर प्राय: सभी या अधिकांश का मूल स्त्रोत भी एक है। सभी बोलने, समझने वालों की आत्मा एक है, विचार और जीवन-दर्शन एक हैं, महान परंपरांए एक हैं फिर अलगाव कैसा? वस्तुत: अलगाव का भाव उन निहित-स्वार्थियों द्वारा जगाया गया है, जिनकी राजनीति की रोटियां अलगाव की आग पर ही सिकती हैं। ळमें यह बात अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए कि राष्ट्रभाषा और प्रांतीय भाषांए सभी हमारी अपनी हैं। सभी की उन्नति अन्योन्याश्रित है। सबकी राह की मुख्य बाधा वे स्वंय नहीं, बल्कि अंग्रेजी के प्रति अंधा मोह एंव लगाव है। इस मोह और लगाव से छुटकारा पाकर ही राष्ट्रभाशा सहित सभी भाषाओं का विकास एंव हित-साधन संभव हो सकता है। अन्य कोई उपाय नहीं। जितनी जल्दी हम विदेशी भाषा की मानसिक पराधिनता से छुटकारा पा लेंगे, उतनी ही जल्दी हमारी राष्ट्रभाशा एंव प्रांतीय भाषाओं की उन्नति संभव हो सकेगी। अन्य कोई उपाय नहीं।

0 comments:

Post a Comment

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.