ChidiyaGhar Ki Sair Visit To A Zoo Chiriyaghar Hindi
चिड़ियाघर एक बहुत ही आकर्षक और रोचक स्थान है. हमें चिड़ियाघर की सैर अवश्य करनी चाहिए. चिड़ियाघर या ज़ू एक ऐसी जगह है जहाँ तरह तरह के जानवर तथा पक्षी रखे जाते हैं. ये जीव जंतु राष्ट्रीय तथा दुसरे देशों के भी हो सकते हैं.
चिड़ियाघर को जूलॉजिकल गार्डन भी कहा जाता है।
पिछले रविवार को मैं अपनी सहेलियों के साथ चिड़ियाघर देखने गई।
चिड़ियाघर में जाने के लिए हमने टिकट ली।
टिकट खिरकी पे काफी रश था।
हमने टिकट ली और गेट के अंदर चले गए।
चिड़ियाघर चार भागों में बंटा हुआ था।
पहले भाग में हमने बतख तथा कई और पक्षी देखे।
चिड़ियाघर एक बहुत ही आकर्षक और रोचक स्थान है. हमें चिड़ियाघर की सैर अवश्य करनी चाहिए. चिड़ियाघर या ज़ू एक ऐसी जगह है जहाँ तरह तरह के जानवर तथा पक्षी रखे जाते हैं. ये जीव जंतु राष्ट्रीय तथा दुसरे देशों के भी हो सकते हैं.
चिड़ियाघर को जूलॉजिकल गार्डन भी कहा जाता है।
पिछले रविवार को मैं अपनी सहेलियों के साथ चिड़ियाघर देखने गई।
चिड़ियाघर में जाने के लिए हमने टिकट ली।
टिकट खिरकी पे काफी रश था।
हमने टिकट ली और गेट के अंदर चले गए।
चिड़ियाघर चार भागों में बंटा हुआ था।
पहले भाग में हमने बतख तथा कई और पक्षी देखे।
0 comments:
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.