Dog Hindi Essay | My Pet Animal Hindi Paragraph | My Pet Dog
कहा जाता है मनुष्य कुत्ते का रिश्ता बहुत पुराना है । कुत्ते को स्वामिभक्त कहा जाता है । हमेशा मनुष्य अपने घर में एक पशु या पक्षी पालता है । परतु ज्यादातर लोग अपने घरो में कुतो को पालना ज्यादा पसंद करते है । कुत्ते ज्यादातर दो से चार फुट ऊँचे होते है । इसकी जीभ काफी लम्बी होती है ।
यह जीभ को मुह से बहार निकालकर साँस लेते है । कहा जाता है कुत्ते और बिल्ली का जन्म से ही बैर होता है । कुत्ते कई किसम के होते है । इनके शरीर पर बहुत बाल होते है। यह कई रंग के होते है जैसे काले, भूरे ,सफेद । इनके आकर भी कई तरह के होते है । कुछ छोटे होते है, कुछ मोटे होते है, और कुछ पतले होते है । कुत्ते की एक खास बात यह है की यह पानी में भी तैर लेते है । यह अपने मालिक को बहुत प्यार करते है । उनके वफादार होते है । कहते इंसान से ज्यादा कुत्ते वफादार होते है । यह चोरो को पकड़ने में भी मददगार साबित होते है । कुत्ता सर्वहारी जीव होता है । वह मांस ,मछली ,अण्डा ,डोउब्लेरोटी , सब्जी आदि खाने का शौकीन होता है । कुत्तो के लिए रहने खाने टहलने आदि का उचित प्रबंध रखना पड़ता है ।
कहा जाता है मनुष्य कुत्ते का रिश्ता बहुत पुराना है । कुत्ते को स्वामिभक्त कहा जाता है । हमेशा मनुष्य अपने घर में एक पशु या पक्षी पालता है । परतु ज्यादातर लोग अपने घरो में कुतो को पालना ज्यादा पसंद करते है । कुत्ते ज्यादातर दो से चार फुट ऊँचे होते है । इसकी जीभ काफी लम्बी होती है ।
यह जीभ को मुह से बहार निकालकर साँस लेते है । कहा जाता है कुत्ते और बिल्ली का जन्म से ही बैर होता है । कुत्ते कई किसम के होते है । इनके शरीर पर बहुत बाल होते है। यह कई रंग के होते है जैसे काले, भूरे ,सफेद । इनके आकर भी कई तरह के होते है । कुछ छोटे होते है, कुछ मोटे होते है, और कुछ पतले होते है । कुत्ते की एक खास बात यह है की यह पानी में भी तैर लेते है । यह अपने मालिक को बहुत प्यार करते है । उनके वफादार होते है । कहते इंसान से ज्यादा कुत्ते वफादार होते है । यह चोरो को पकड़ने में भी मददगार साबित होते है । कुत्ता सर्वहारी जीव होता है । वह मांस ,मछली ,अण्डा ,डोउब्लेरोटी , सब्जी आदि खाने का शौकीन होता है । कुत्तो के लिए रहने खाने टहलने आदि का उचित प्रबंध रखना पड़ता है ।
0 comments:
Post a Comment