Tajmahal Essay Tajmahal Ki Sair 200 Words Nibandh
A Trip To Tajmahal
A Visit to Taj Mahal in Agra
पिछले हफ्ते जब गर्मियों की छुट्टियां हुई तो मुझे ताजमहल देखने का मौका मिला ताजमहल एक ऐतिहासिक स्थान है तथा यह आगरा में यमुना नदी के किनारे पर बना हुआ है ताजमहल को मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में बनवाया था ताजमहल को बनाने में 20000 लोगों ने 20 साल तक मेहनत की ताजमहल सफेद संगमरमर का बना है इसके चार मीनार हैं तथा बीच में एक गुंबद है.
ताजमहल का तहखाना चौकोर बना हुआ है तथा इसके नीचे शाहजहां और मुमताज महल की कब्र है ताजमहल के सामने एक बगीचा बना हुआ है बगीचों के फूल तथा फव्वारे इस स्थान की शोभा बढ़ाते हैं डूबते हुए सूरज की मध्यम किरणों में ताज महल बहुत सुंदर लगता है यहां रोज भारत से तथा विश्व भर से कई सैलानी आते हैं चांदनी रातों में ताजमहल की छटा बहुत प्यारी लगती है ताजमहल की सुंदरता को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता
जो भी ताजमहल को देखने आता है वह इसकी सुंदरता से दंग रह जाता है
चाहे मेरी ताज महल की यह पहली यात्रा थी किंतु फिर भी मेरा जाने का दिल नहीं कर रहा था घर जाते हुए मैं अपने मन में बहुत ही सुंदर तथा खुशनुमा यादें लेकर जा रहा था
Friday, June 28, 2019
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.