Searching...
Sunday, March 10, 2019

निबंध- पानी की बचत आज की जरुरत (essay on save water) 210 words

March 10, 2019
 ,पानी की एक -,एक बूंद को बचाना आज की जरूरत है अगर हमने आज पानी की बचत नहीं की तो इसकी एक एक बूंद के लिए हमारे आने वाली पीढ़ी को तरसना पड़ेगा निरंतर पानी का जलस्तर घट रहा है


हमें पानी की बर्बादी पर रोक लगाना होगा कहते हैं जल है तो कल है परंतु जल ही हमारे लिए आज की जरूरत है और इसके लिए सबसे पहले इसकी बर्बादी पर रोक लगाना होगा


पानी जीवन का आधार है अगर हमें इसे बचाना है तो इसका संरक्षण करना पड़ेगा पानी की उपलब्धता घट रही है और महामारी बढ़ रही है इसलिए जल के इस संकट का समाधान आज की जरूरत है

पानी की बचत हमें क्यों करना चाहिए इसके लिए जल के महत्व को हमें समझना होगा ,सबसे पहले तो मनुष्य अपने जीवन में दूसरी चीजों के बिना रह सकता है परंतु ऑक्सीजन पानी और खाना इसके बिना वह नहीं जी सकता इन तीन मूल्यवान चीज में पानी का महत्व सबसे अधिक हमारी पृथ्वी पर 71% पानी है हम सब जानते हैं परंतु 2% पानी ही हमारे पीने लायक है


इस प्रकार पानी हमारे और दूसरे अन्य प्राणियों के लिए पृथ्वी पर जीवन प्रदान करता है, जल भगवान द्वारा दिया गया हम मानव को और अन्य प्राणियों के लिए एक उपहार है इसके बिना पृथ्वी के अलावा किसी भी ग्रह में जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं इसलिए इसकी बचत आज की जरूरत है जल है तो जीवन है कल है और आज है.

0 comments:

Post a Comment