प्रस्तावना: आज हमारे देश में कई योजनाए है। 2009 और 2010 की गरीबी आंकड़े कहते हैं कि पिछले 5 साल के दौरान भारत में गरीबी 37.2 फीसदी पर आ गई है, परंतु क्या सच में हमारे देश में गरीबी की कुछ आंकड़े ही कम होने से गरीबी खत्म हो जाती है ? नहीं ऐसा नहीं है! आज भी हमारे देश में इतनी गरीबी है कि गरीब व्यक्ति को अपने घर पर दो वक्त की रोटी के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उनकी इसी मेहनत को कम करने के लिए उनके लिए एक योजना बनाई है जिसे “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना PMUY” के नाम दिया गया है जिससे वह अपने घर का चुल्हा आसानी से जला सके और अपने घर में आसानी से खाना खा सके यह उन गरीब लोगों के लिए है जिनके पास गैस कनेक्शन की सुविधा नहीं होती है।
उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य: इस योजना का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत को स्वच्छ बनाना है और स्वच्छ भारत अभियान की मुहीम को हमारे दैनिक जीवन में लाना। कुछ हद तक पेड़ पौधे को कटने से बचा सकते है इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा जिससे वह स्वस्थ रहें
इसके मुख्य उद्देश्य है अशुद्ध इंधन का प्रयोग करने से होने वाली मौतों को रोकना। खासकर ये योजना हमारे देश के उन महिलाओं के लिए जो जीवाश्म ईंधन का प्रयोग करके घातक बीमारियों का शिकार होती हैं। इसका एक उद्देश्य और भी है कि इससे उस जीवाश्म का कम प्रयोग होगा जिससे वायु प्रदूषण होता है सरकार का एक उद्देश्य ये भी है।
उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कैसे करें: योजना का आवेदन के लिए कोई भी BPL परिवार की महिला कर सकती है
उज्ज्वला योजना के लिए निम्न वर्ग का होना जरूरी होता है तभी पात्र घोषित होगा ,सरकार का उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे आने वाले व्यक्ति इस के लिए मान्य होते है ताकि कोई भी इसका गलत इस्तमान ना कर सके।
0 comments:
Post a Comment