Searching...
Saturday, May 18, 2019

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निबंध-Essay on Narendra Modi in Hindi Language – ( 200 words )

May 18, 2019
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निबंध-Essay on Narendra Modi in Hindi Language – ( 200 words )



नरेंद्र मोदी भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री है। उनका जन्म गुजरात के छोटे से कस्बे वडनगर में 17 सितंबर, 1950 को हुआ था। यह भारक के पहले प्रधानमंत्री है जिनका जन्म स्वतंत्रता के बाद हुआ है। नरेंद्र मोदी जी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है। उनके पिता का नाम दामोदर दास मूलचंद मोदी था और माता का नाम हिराबेन है। नरेंद्र मोदी के तीन भाई और एक बहन है। नरेंद्र मोदी अपने बचपन में चाय बेचा करते थे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा वडनगर में ही हुई। उन्होनें राजनीतिक विज्ञान में दिल्ली युनिवर्सटी से गरेजुएशन की और उसी में गुजरात युनिवर्सटी से मास्टर्स की डिग्री प्राप्त करी।




मोदी जी बचपन से ही राजनीतिक कार्यों में भाग लेते आए है। वह हिंदुत्व वादी है। उन्होंने बचपन में ही राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ को ज्वाइन कर लिया था। वह भारत के इतिहास में सबसे ज्यादा बार मुख्यमंत्री बने थे। वो गुजरात में 4 बार मुख्यमंत्री बने। 26 मई, 2014 को उन्होनें भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और देश के विकास के लिए कार्य करने शुरू कर दिए। उन्होनें मेक इन इंडिया, कौशल भारत योजना,डीजिटल भारत जैसे योजनाएँ शुरू करी। नरेंद्र मोदी बहुत ही कुशल राजनैतिक व्यक्ति है।

0 comments:

Post a Comment