सड़क सुरक्षा पर निबंध (786 शब्द)
प्रस्तावना
आज के समय मे सड़क दुर्घटनाओं की संख्या काफी बढ़ गयी है और इस समस्या का कोई एक कारण नही है वास्तव में ऐसे कई सारे कारण है। जो सड़क दुर्घटनाओं को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं जैसे - यातायात नियमों की जानकारी ना होना, सड़को की स्थिति ठीक ना होना, वाहन चलाते वक्त सुरक्षा सावधानियां ना बरतना आदि। हमारे देश में दिन-प्रतिदिन बढ़ती वाहनों की संख्या को देखते हुए। अब यह काफी आवश्यक हो चुका है कि हम सड़क सुरक्षा से जुड़े मानकों को अनिवार्य रुप से अपनायें क्योंकि मात्र इसी के द्वारा ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है।
सड़क दुर्घटना के कारण
सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या के साथ ही इन दुर्घटनाओं में जान गवाने वालों की भी संख्या बढ़ती जा रही है। सामान्यतः सड़क दुर्घटनाओं का मूल कारण यातायात नियमों की जानकारी ना होना, अपरिपक्व चालक द्वारा वाहन चलाना, सीमा गति से अधिक गति में वाहन चलाना, सुरक्षा उपायों की अनदेखी करना, यातायात नियमों का पालन ना करना, सड़को की स्थिति खराब होना आदि हैं।
सड़क हादसों से जुड़े तथ्य
- पूरे विश्व भर में प्रतिवर्ष 13 लाख लोग सड़क हादसों में अपनी जान गवा देते हैं।
- भारत में प्रतिवर्ष 1.5 लाख लोगों की सड़क हादसों में मृत्यु हो जाती है।
- शराब पीकर गाड़ी चलाना सड़क हादसों का सबसे प्रमुख कारण हैं।
- पूरे वर्ष सड़क हादसों में होने वाली मृत्यु में 25 प्रतिशत दुपहिया वाहन चालक होते हैं।
- भारत में होने वाले सड़क हादसों में लगभग 16 बच्चे प्रतिदिन अपनी जान गवा बैठते हैं।
- यदि इन तथ्यों पर गौर किया जाये, तो भविष्य में यह समस्या और भी ज्यादे भयावह होने वाली है। एक शोध में इस बात का पता चला है कि यदि हालात ऐसे ही रहे तो सन् 2020 तक प्रतिवर्ष 20 लाख लोग सड़क हादसों में अपनी जान गवायेंगे।
सड़क सुरक्षा से जुड़ी सावधानियां
वाहनों तथा पैदल यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कई सारे नियम बनाये गये हैं और यदि इनका पालन किया जाये। तो मानवीय गलतियों के कारण होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
- वाहन चलाते या सड़क यात्रा के वक्त कभी जल्दबाजी ना दिखाएं, कभी भी सिग्नल तोड़कर या जल्दबाजी में भागकर रास्ता पार ना करें।
- ट्रैफिक सिग्नल तथा नियमों की पूरी जानकारी रखे और सदैव इनका पालन करें।
- सड़क पार करते वक्त जेब्रा क्रॉसिंग, फुट ओवर ब्रिज करे और जहां यह सुविधाएं ना हो, वहा सड़क के दोनो तरफ देखकर ही सड़क पार करें।
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे की बस आदि में दौड़कर चढ़ने की कोशिश ना करें।
- उतरते वक्त भी बस के पूरी तरह से रुकने पर ही उतरें, कभी भी चलते बस से उतरने का प्रयास ना करे।
- कभी भी नशे के हालत में वाहन ना चलायें।
सड़क सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियां
आज के समय में सड़क सुरक्षा एक गंभीर विषय बन चुका है। सड़को पर प्रतिदिन होने वाली दुर्घटनाएं एक चुनौतीपूर्ण रुप धारण कर चुकी हैं। यदि जल्द ही इनपर ध्यान नही दिया गया तो आनेवाले समय में यह समस्या और भी भयावह हो जायेगी। आज के समय से सड़क यात्रा के दौरान ऐसी कई सारी चुनौतियां है जिनका हमें दैनिक रुप से सामना करना पड़ता है। इनमें से कुछ प्रमुख समस्याएं हैं-
- सड़क की स्थिति ठीक ना होना।
- शहरों में मैनहोल और सीवर का खुला होना।
- सड़को पर पानी लगा होना।
- छुट्टा पशुओं का सड़क पर खुले आम घुमना।
- लोगो द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन ना करना।
- वाहन चलाते वक्त ध्यान ना देना।
- वाहन चलाते वक्त मोबाइल का उपयोग करना।
यह ऐसी समस्याएं ऐसी हैं, जिनका लोगो द्वारा यातायात के दौरान नियमित रुप से सामना होता है। इन्हीं समस्याओं के वजह से कई बार बहुत ही गंभीर दुर्घटनाएं भी होती है।
सड़क सुरक्षा के निवारक उपाय
यदि नीचे दिये गये सड़क सुरक्षा से जुड़े निवारक उपाय अपनाया जाये तो सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी लायी जा सकती है।
- वाहन चलाते तथा सवारी के वक्त सीट बेल्ट पहनना, हेलमेट लगाना जैसे सुरक्षा उपायों को अपनायें।
- सदैव यातायात नियमों का पालन करें।
- वाहन की गति पर नियंत्रण रखे।
- शराब पीकर या गाड़ी ना चलायें, यात्रा के दौरान सिगरेट या किसी प्रकार का नशा ना करें।
- कभी भी वन वे में गलत दिशा या रिवर्स में गाड़ी ना चलायें।
निष्कर्ष
सड़को पर तेजी से बढ़ती दुर्घटनाओं के कारण, यह काफी जरुरी हो चुका है कि इसके लिए निवारक उपाय अपनाएं जायें क्योंकि मात्र इन्हीं के द्वारा ही हम मानवीय कारणों से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं। इसके साथ ही सरकार द्वारा भी सड़को की स्थिति को सुधारे जाने तथा यातायात नियमों को और भी कड़ाई से लागू किये जाने की आवश्यकता है। यदि हम सब वाहन चलाते वक्त नियमों का पालन करें और संयम बरते तो सड़क सुरक्षा के इस सपने को एक दिन अवश्य ही साकार कर पायेंगे।
Very Useful Blog and keep share more information on Essay on Yoga in Hindi
ReplyDelete😁
ReplyDeleteClick to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.