जिस रूपये को हम काले धन के नाम से पुकारते हैं, उसकी आत्मा तथा मन दोनों ही काला है। सरकारी टैक्स से बचने के लिए इसे अत्यन्त गुप्त एवं गोपनीय रखा जाता है। काले धन की वजह देश की प्रगति एवं अर्थव्यवस्था दिनोंदिन अवनति की ओर बढ़ती जाएगी।
एक अर्थशास्त्री के अनुसार हमारा आधा आर्थिक व्यापार काले धन के बल पर ही चलता है। इसके कारण सरकार की तमाम नीतियां निष्फल जा रही हैं।
अगर किसी ने सफेद धन कमा लिया तो उसका एक बड़ा भाग करों के द्वारा छीन लिया जाता है। इसके विपरीत काला धन आसानी से कमाया जाता है और इसे आसानी से छिपा भी लिया जाता है
काले धन से एक और अनिष्टकारी प्रभाव पड़ रहा है। समाज का अधिकांश आर्थिक कारोबार सरकार की आंखों से छिपाकर किया जाता है और सरकार को बचे-खुचे संकुचित क्षेत्र पर अपना नियंत्रण रखकर करना पड़ता है।
’काले धन’ के चंगुल से देश को मुक्त कराने के लिए सरकार को युद्ध-स्तर पर प्रयास करना चाहिए। आज की तिथि में ज्यादातर काला धन देश के कई नेताओ , अभिनेताओं और कई बड़ी व्यापारियों के पास है। भारत देश कब से प्रतीक्षा में है के काळा धन के विरुद्ध कोई ठोस कानून न्याय प्रणाली में आये और देश को भस्टाचार और काले धन से मुक्ति मिले।
काला रखने वालो के खिलाफ धन देशद्रोह की धाराओं के तहत मुक़दम्मा दर्ज किया जाना चाहिए। हर आम आदमी को भी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपने आसपास के व्यक्ति जो अपनी आय से अधिक धन रखते हो उनकी सुचना आयकर विभाग को देकर अपनी जिम्मेदारी निभाए। तभी देश में नया जोश, नई शक्ति, नवीन भावनाएं जाग्रत होंगी, तभी नव भारत का निर्माण होगा।
0 comments:
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.