अपने मित्र को उसके जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर बधाई देते हुए पत्र लिखिए।
15, राम नगर,
गाजियाबाद।
गाजियाबाद।
दिनांक 16 अप्रैल, 20XX
प्रिय मित्र सिद्धार्थ,
सप्रेम नमस्ते !
सप्रेम नमस्ते !
20 अप्रैल को तुम्हारा 17वाँ जन्म दिवस हैं। तुम्हारे जन्म-दिन के इस मौके पर मैं अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ भेज रहा हूँ। मैं परमपिता परमेश्वर से तुम्हारी दीर्घायु की कामना करता हूँ। तुम जीवन-पथ पर समस्त सफलताओं के साथ अग्रसर रहो और यह दिन तुम्हारे जीवन में ढेरों खुशियाँ लाए।
इन्हीं कामनाओं के साथ,
तुम्हारा परम मित्र,
राजीव
तुम्हारा परम मित्र,
राजीव
0 comments:
Post a Comment