Searching...
Wednesday, November 14, 2018

अपने मित्र को उसके जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर बधाई देते हुए पत्र लिखिए।

November 14, 2018
अपने मित्र को उसके जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर बधाई देते हुए पत्र लिखिए।
15, राम नगर,
गाजियाबाद।
दिनांक 16 अप्रैल, 20XX
प्रिय मित्र सिद्धार्थ,
सप्रेम नमस्ते !
20 अप्रैल को तुम्हारा 17वाँ जन्म दिवस हैं। तुम्हारे जन्म-दिन के इस मौके पर मैं अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ भेज रहा हूँ। मैं परमपिता परमेश्वर से तुम्हारी दीर्घायु की कामना करता हूँ। तुम जीवन-पथ पर समस्त सफलताओं के साथ अग्रसर रहो और यह दिन तुम्हारे जीवन में ढेरों खुशियाँ लाए।
इन्हीं कामनाओं के साथ,
तुम्हारा परम मित्र,
राजीव 

0 comments:

Post a Comment