Searching...
Wednesday, November 14, 2018

मेरा विद्यालय MY SCHOOL ESSAY IN HINDI 200 WORDS

November 14, 2018
मेरे विद्यालय का नाम अरविन्द पब्लिक स्कूल है। मेरा विद्यालय बहुत बड़ा और भव्य है, यह भुबनेश्वर में स्थित है।  यह तीन मंजिला है और इसकी  इमारत बहुत ही सुन्दर है। यह मेरे घर के पास शहर के केंद्र में स्थित है।
  इसमें एक बड़ा पुस्तकालय है, जो कि पुस्तकों से अच्छी तरह से सुसज्जित है।  यहां पर वाद्य यंत्र की कक्षा के अलावा एक विज्ञान प्रयोगशाला है। 
 दूसरी मंजिल पर एक कंप्यूटर प्रयोगशाला है, तथा यहाँ पर कक्षा पांच से दस  तक के छात्र एवं छात्राओं की पढाई के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है।
विद्यालय में पीने के पानी एवं शौचालय की भी उत्तम व्यवस्था है। शिक्षक सभी छात्रों के अंको और अन्य छात्रों से संबंधित बातों की पूर्ण जानकारी रखते है।
हम सभी बच्चों के खेलने के लिए एक बड़ा खेल का मैदान है 
हमारी प्रधानाचार्या श्रीमति कल्पना जी बहुत दयालु महिला हैं। 
हमारे शिक्षक हमें बहुत ईमानदारी से सब कुछ सिखाते हैं और हमें व्यावहारिक रूप से ज्ञान भी देते हैं। 
सभी छात्र सुबह खेल के मैदान में इकट्ठे होते हैं और सुबह की प्रार्थना करते हैं और फिर सभी अपनी कक्षाओं में जाते हैं।
 मैं अपने स्कूल से प्यार करता हूं और सम्मान करता हूं। 

0 comments:

Post a Comment