सबसे प्यारी, मेरी टीचर
मुझको रोज पढ़ाती हैं।
संग हमारे खेलें-गाएँ,
हर पल वो मुस्कराती हैं।
मुझे बहुत अच्छी लगती हैं,
जब वो पाठ पढ़ाती हैं।
नई-नई वो बात बताती,
अच्छे-से समझाती हैं।
आपस में हमे नहीं झगड़ना,
सच्चे भारतवासी बनना।
सदा बड़ों का आदर करना,
हरदम यही सिखाती हैं।
सबसे प्यारी, मेरी टीचर,
मुझको रोज पढ़ाती हैं।
मुझको रोज पढ़ाती हैं।
संग हमारे खेलें-गाएँ,
हर पल वो मुस्कराती हैं।
मुझे बहुत अच्छी लगती हैं,
जब वो पाठ पढ़ाती हैं।
नई-नई वो बात बताती,
अच्छे-से समझाती हैं।
आपस में हमे नहीं झगड़ना,
सच्चे भारतवासी बनना।
सदा बड़ों का आदर करना,
हरदम यही सिखाती हैं।
सबसे प्यारी, मेरी टीचर,
मुझको रोज पढ़ाती हैं।
0 comments:
Post a Comment